गाजीपुर, जून 18 -- गाजीपुर (मरदह)। मरदह ग्राम पंचायत में वाराणसी-गोरखपुर फ़ोरलेन मार्ग के किनारे स्थित धार्मिक प्रयोजन के लिए सुरक्षित भूखण्ड पर अवैध कब्जे की नीयत से दुकान बनाने के लिए बल्ली पटरा लगाकर किया जा रहा निर्माण कार्य हटवा दिया गया। मरदह ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम कासिमाबाद संजय यादव के आदेश पर मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव की ओर से निर्माण सामाग्री हटवायी गयी। अवैध कब्जे के तहत निर्माण कार्य रोकने के साथ ही निर्माण के लिए लगाया गया बल्ली पटरा आदि सामान धार्मिक प्रयोजन के लिए सुरक्षित जमीन से हटाया गया। प्रधान ज्योत्सना पटवा ने बताया कि ग्राम सभा की धार्मिक प्रायोजन के लिए सुरक्षित कीमती जमीन पर कबीरपुर गांव निवासी धर्मचंद्र यादव कब्जे के नियत से बार -बार विभिन्न प्रकार का अतिक्रमण लम्बे समय से किया ज...