सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर बदायूं के एसडीएम की निजी कार एक शिक्षिका को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गई। हादसे में घायल शिक्षिका को जिला अस्पताल भेजा गया। कार में एसडीएम मौजूद नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाहजहांपुर की ओर से कार आ रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रही प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका बबली पुत्री नीलम वाहन की चपेट में आ गईं। टक्कर लगते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे खाई में जा गिरी। सूचना पाकर रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। बताया जाता है कि कार में एसडीएम मौजूद नहीं थे। हादसे में कार चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खाई से बाहर निकल...