पीलीभीत, जून 25 -- एसडीएम नागेंद्र पांडे के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने टीम के साथ औचक छापामारी की। खनन करते पकड़ी गई जेसीबी को दियोरिया पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। डंपर व ट्रैक्टर ट्राली को चालक ले भागा। कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट खनन इंस्पेक्टर को भेज दी गई है। नौगवां नवीनगर में बालू की ईसी की परमीशन पर धड़ाधड़ खनन किया जा रहा है। जानकारी मिलने एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने रात में छापामारी की। मौके से डंपर व ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक फरार हो गए। एक जेसीबी को पकड़ लिया जिसे दियोरिया पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने अवैध रूप से किए जा रहे खनन के मामले में कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी को पत्र भेजा है। एसडीएम पांडे ने बताया कि गांव नौंगवा नवीनगर में बड़ी संख्या में ट्रैक्...