बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता जनपद में मौरंग माफिया बेखौफ हैं। यही वजह रही कि एसडीएम की सीज कराई मौरंग जेसीबी से ट्रैक्टरों में भरवा ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को दिनभर वायरल रहा। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 30 जून की रात 12 बजे के बाद से जनपद में सभी मौरंग खदानों से खनन कार्य पूरी तरह बंद है। वायरल वीडियो और चर्चाओं के मुताबिक देर रात एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा ने सात ट्रक पकड़े। जोकि ओवरलोड थे। ट्रकों में लोड मौरंग पैलानी और जसपुरा थाना के बीच पडोहरा-अमारा मार्ग पर खाली कराते हुए जब्त कराई। मौरंग सड़क किनारे जब्त करवाई गई थी। देखरेख के लिए कोई कर्मचारी नहीं था। मंगलवार देर रात माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पडोहरा-अमारा मार्ग पहुंचे। जब्त मौरंग को जेसीबी से ट्रैक्टर में भरवाकर ले जा...