बिजनौर, मई 30 -- नहटौर। उप जिलाधिकारी धामपुर रितु रानी के नेतृत्व में नहटौर में धामपुर मार्ग स्थित अवैध रूप से संचालित दो होटल पर छापे मार कार्रवाई की गई। होटल संचालन का लाइसेंस और नक्शा न मिलने पर दोनों होटल को सील कर दिया। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी धामपुर रितुरानी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विजय कुमार,थानाध्यक्ष धीरज नागर ने पुलिस फोर्स के धामपुर मार्ग पर दो होटलों पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान कमरों में मौजूद लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। होटल संचालकों के पास से लाइसेंस व नक्शा मांगने नही मिला।जिस पर एसडीएम ने दोनों होटल को सील करने के निर्देश दिये। जिस पर दोनों होटल को सील कर दिया। छापामारी के दौरान संचालक फरार हो गये। एसडीएम रितुरानी ने बताया कि दोनों संचालकों पर नक्शा व लाइसेंस न मिलने पर दोनों होटल को सील कर दिया ग...