बुलंदशहर, मई 2 -- बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। एसडीएम ने आरोपों को निराधार बताया है। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलचंद बंसल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों ने भ्रष्टाचार बंद करो जैसे नारे भी लगाए। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम कार्यालय में समय से नहीं बैठती हैं। अदालत में निर्णय हो जाने के बाद कई दिन तक अधिवक्ताओं को निर्णय की कापी नहीं दी जाती है। कार्यालय में दलालों का जमावाड़ा लगा रहता है। कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। अधिवक्ताओं की सुनवाई नहीं की जाती। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शुक्रवार तक सुधार न होने की स्थिति में एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने तथा धरना देने की चेता...