प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सराय आनादेव की छात्राओं को प्रधानाध्यापक शाह आलम ने कोतवाली देहात का भ्रमण कराया। जहां मौजूद एसडीएम सदर नैंसी सिंह और सीओ सिटी ट्रेनी आईपीएस प्रशांत राज से मिलकर छात्राएं गदगद दिखीं। एसडीएम और सीओ ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बताते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया गया कि किसी भी समय सहयोग लेने के लिए इन नम्बरों पर कॉल की सकती है। इस दौरान सहायक अध्यापक सुनील प्रताप सिंह, प्रशांत शुक्ल सहित कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...