बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता एसडीएम नरैनी अमित कुमार शुक्ला शनिवार को अपने कार्यालय में बैठे। दिन भर उन्होंने प्रशासनिक कार्य भी किए। पर देर शाम तक उनके बयान नहीं हो पाए। रविवार रात प्रवर्तन कार्य के दौरान एसडीएम नरैनी ने मौरंग ओवरलोड दो ट्रक सीज कर खुरहंड चौकी को सुपुर्द किए थे। उन ट्रकों को छुड़ाने के लिए लोगों ने हंगामा किया। वहीं, एसडीएम की गाड़ी का करीब 12 किलोमीटर तक पीछाकर हमला भी किया। ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ गिरवां थाना में रिपोर्ट दर्ज है। वारदात को हफ्ता बीत गया। पर एसडीएम के बयान नहीं हो सके, जोकि घटना के चश्मदीद हैं। उनके बयान पर ही पुलिस की आगे की कार्रवाई भी टिकी है। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। पैगंबरपुर-जरर तिराहे पर जहां हमला हुआ था। वहां के चश...