बरेली, जुलाई 27 -- एसडीआरडी स्कूल में ग्रीन डे सेलिब्रेशन हुआ जिसमें वातावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने हरे पेड़, हरी सब्जियों की वेशभूषा में प्रस्तुति की। 8वीं व 9वीं की छात्राओं ने मेंहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे साक्षी प्रथम, सृष्टि द्वितीय और हिमांशी व शगुन तृतीय स्थान पर रही। पौधे लगाने की प्रतियोगिता में विराट गंगवार प्रथम,अनुराग द्वितीय व अर्पित तृतीय रहे। एनसी से कक्षा 2 तक के बच्चे और टीचर हरी वेश भूषा में रहे। प्रिंसिपल नीलम सक्सेना ने हरियाली और हरे- भरे पेड़ पौधों के महत्व को समझाया। प्रबंध तंत्र के प्रतीक धींगरा और ललित पिपलानी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...