समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- शाहपुर पटोरी। एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद मंगलवार की दोपहर में वाया नदी से अरुण महतो उर्फ बम-बम (36) का शव नदी से निकाल लिया। सोमवार की शाम चकसाहो निवासी स्व अमीर महतो का पुत्र अरुण स्नान के क्रम मे बाया नदी मे डूब गया था। सोमवार की शाम भी एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया परंतु शव बरामद करने में सफलता नहीं मिली। मंगलवार को जब एसडीआरएफ की टीम ने जब अरुण का शव नदी से निकाला तो नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन क्रंदन करने लगे। इस घटना के बाद सोमवार की शाम से ही चकसाहो में मातम पसरा है। पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। मोहिउद्दीन नगर के विधायक ने अपने प्रतिनिधि रवीश कुमार के हाथों पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। मौके पर मनोज झा,विशाल कुमार,धर्मेंद्...