अल्मोड़ा, मई 28 -- द्वाराहाट। एसडीआरएफ टीम ने द्वाराहाट के पुलिस जवानों, होमगार्डों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया। सरिया पानी की टीम ने जवानों को आपदा के दौरान उपकरणों के प्रयोग, रेस्क्यू और बचाव आदि की जानकारी दी। इसके अलावा बड़ी घटना के समय त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। साथ ही जवानों को उपकरणों को चालू स्थिति में रखने को कहा, जिससे जरूरत पड़ने पर बिना देरी के कार्य शुरू किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...