बाराबंकी, मई 25 -- सूरतगंज। सुमली नदी में नहाने के दौरान डूबे श्रमिक का शव चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के मिलते कोहराम मच गया है। मसौली थाना के पूरे किनौली पंचायत के लोहरनपुरवा निवासी ननकऊ विश्वकर्मा का पुत्र मनजीत (20) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बम्भनांवा मजरे मटेहना के निवासी टिंकू के घर विवाह कार्यक्रम में टेंट लगाने अन्य मजदूरों के साथ में आया हुआ था। टेंट मसौली का बताया जा रहा। शुक्रवार को तीन बजे दो अन्य साथियों के संग सुमली नदी को नहाने पहुंच गया। तैराकी न आने के चलते मनजीत गहरे पानी में चला गया। देर तक वह वापस बाहर नहीं निकला तो मित्रों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों व मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश कराई। लेकिन...