लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। हेरहंज प्रखंड के खपिया हाई स्कूल के समीप एसटी युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जेएलकेएम के युवा जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होने खिलाडि़यों को प्रेरित करते हुए अनुशासन और टीम भावना को सर्वोपरि रखने की बात कही। उन्होंने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार रूपये व एक खस्सी, द्वितीय पुरस्कार सात हजा रूपये व एक खस्सी, और तृतीय पुरस्कार मे पांच हजार रूपये व एक खस्सी दिया जायेगा। जबकि चतुर्थ पुरस्कार तीन हजार रूपये व एक खस्सी दिया जायेगा। टूर्नामेंट में 11-11 खिलाड़ियों की टीम, 15-15 मिनट के मैच, जर्सी व जूता अनिवार्यता सहित नियम निर्धारि...