रुद्रपुर, जून 16 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आरक्षण को लेकर जिलेभर से कुल 791 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। इनमें अधिकांश आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर असंतोष जताया गया है। एसटी-एससी आरक्षण को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं है। कई आपत्तियों में से आबादी के आधार पर आरक्षण पुनर्मूल्यांकन की मांग की गई। प्रशासन के पास प्राप्त आपत्तियों में से कई में आरोप लगाया है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीटों को अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में अनारक्षित सीटों को आरक्षित श्रेणी में शामिल करने की मांग भी की गई है। सर्वाधिक आपत्तियां इस बात को लेकर आई हैं कि कई ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में अनुसूचित जनजाति की सीटों को अनुसूचित जाति के नाम पर आरक्षित कर दिया गया है। इससे संबंधित समुदायों मे...