नोएडा, अगस्त 5 -- ग्रेटर नोएडा। इको विलेज वन सोसाइटी में अधूरे बने एसटीपी प्लांट में जलभराव से लोग परेशान हैं। आरोप है कि चार दिन पहले यहां बारिश का पानी भर गया। आसपास बने टावरों में रहने वाले लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है। सोसाइटी में रहने वाले समीर भारद्वाज ने बताया कि परिसर में आठ साल से एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। करीब एक साल पहले निर्माण कार्य शुरू किया गया, इसके बाद बंद कर दिया गया। चार दिन पहले हुई बारिश का पानी निर्माणधीन एसटीपी प्लांट में भर गया। लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन पानी निकाला नहीं गया। एसटीपी प्लांट के पास टावरों में रहने वाले लोगों को जलभराव से बीमारी फैलने का डर सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...