भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद शुरू होने का इंतजार कर रही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना के पंपिंग स्टेशनों को शुरू करने में अब तेजी आएगी। बुडको के अभियंताओं के मुताबिक विधानसभा चुनाव को लेकर कई पदाधिकारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए थे। वहीं अब चुनाव खत्म होने के बाद लिए जाने वाले निर्णय में तेजी आएगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बुडको की ओर वन विभाग के कैंपा फंड में राशि जमा कराए जाने के बाद एनओसी लिया गया था। जिसके बाद जिन जगहों पर पंपिंग स्टेशनों का निर्माण अभी नहीं हुआ है, उसे बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...