प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय से निकलने वाले गंदे पानी को खींचकर एसटीपी में पहुंचाने वाली मोटर खराब हो गई है। इससे अस्पताल का गंदा पानी नालियों व चैम्बर से ओवरफ्लो होकर सीएमओ कार्यालय के गेट पर भर गया है। इसे देखते हुए सीएमओ और सीएमएस ने शनिवार को मुआयना कर इसके शीघ्र निस्तारण की रणनीति बनाई। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्टर करने के लिए एसटीपी बनी है। अस्पताल में बने ड्रेनेज सिस्टम से गंदे पानी को खींचकर एसटीपी तक पहुंचाने वाली मोटर खराब हो गई है। लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे अस्पताल का गंदा पानी परिसर में ही फैलकर संक्रमण का खतरा पैदा कर रहा है। शुक्रवार से ही सीएमओ कार्यालय के गेट पर गंदा पानी भरने लगा था। फिर भी उसे नजरअंदाज किया गया। शनिवार को...