भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर। एसटीपी का वेट ट्रायल रन कराने के लिए मिली औपबंधिक अनुमति के बाद अब बुडको के पदाधिकारी इसे पूरा कराने की होड़ में हैं। बुडको के कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने एसटीपी के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों से एसटीपी में जुटे ड्रेनेज पाइपलाइन को भी जल्द से जल्द एसटीपी से जोड़ने का निर्देश दिया है। पाइपलाइन के जुड़ते ही ट्रायल रन की अगली कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थायी एनओसी को लेकर भी बुडको ने कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...