फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद। नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं के लिए शुरू हुई दो दिवसीय एसटीपी की कार्यशाला संपन्न हो गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यकारी अभियंताओं को मिर्जापुर गांव स्थित एसटीपी ले जाया गया। वहां पर पर एसटीपी की नई तकनीक से रूबरू करवाया गया। कार्यकारी अभियंता कादियान ने बताया कि मिर्जापुर एसटीपी की तकनीक के बारे में कार्यकारी अभियंताओं को समझाया गया। बता दें कि नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान को इस कार्यशाला के लिए ऑस्ट्रेलिया से छात्रवृत्ति मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...