रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने पेयजल निगम और नगर निकाय अधिकारियों को स्वच्छता, सीवर प्रबंधन और कूड़ा निस्तारण पर निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम को एसटीपी कार्य जल्द पूरा करने और टेस्टिंग कर प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने बताया कि काशीपुर एसटीपी का कार्य पूर्ण हो चुका है और टेस्टिंग जारी है। सीडीओ ने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी और प्राइवेट सीवर टैंक वाहनों में जीपीएस लगाकर निगरानी रखें, जिससे खुले में सीवर डालने पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि सीवर केवल नजदीकी ट्रीटमेंट प्लांट में ही डाला जाए और उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाए। उन्होंने कूड़ा फेंके...