पलामू, जुलाई 20 -- विश्रामपुर। रेहला के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य भरत तिवारी का शुक्रवार की रात में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। 70 वर्षीय भरत तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। रांची के निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री सहित पूरा परिवार शोक में डूब गए हैं। मूलत: रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव के निवासी भरत तिवारी का अंतिम संस्कार वाराणसी के गंगा तट पर करने का निर्णय परिजनों ने लिया है। संत तुलसीदास इंटर कॉलेज के सभागार में शोक सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार चौबे व संचालन लक्ष्मीकांत शुक्ला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...