आगरा, अगस्त 24 -- एसटीएफ और औषधि विभाग की छापेमारी के दौरान दवा कारोबारी ने एक करोड़ की रिश्वत देने का ऑफर किया। बातचीत के बाद एक करोड़ कैश लेकर अधिकारियों को देने पहुंच गया। इसी दौरान अचानक पुलिस पहुंची और दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया। उसके पास से बरामद रकम को सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है। एसटीएफ ने आगरा में नामी गिरामी कंपनियों की नकली दवाइयों की बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनमें जाइडस, ग्लेनमार्क, सन फार्मा और सनौफी जैसी बड़ी कंपनियों के उत्पाद शामिल हैं। शुक्रवार से लगातार कार्रवाई चल रही है। पुख्ता जानकारी पर एसटीएफ ने फव्वारे के मुबारक महल स्थित हे मां मेडिको और गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल स्टोर पर छापे मारे थे। हे ...