हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल के खनस्यूं गांव में एसटीएफ की टीम पर फायरिंग करने के दो आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने भालू के दो पित्त भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी वन्य जीव तस्कर हैं, जो पहाड़ के जंगलों में वन्य जीवों का शिकार करते हैं। शनिवार देर शाम खनस्यूं गांव में भालू के पित्त की तस्करी की सूचना पर दबिश देने गई एसटीएफ कुमाऊं की टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व हाल निवासी मुखानी भूपेंद्र मर्तोलिया के छाती के पास गोली लग गई। जबकि एक छर्रा स्थानीय ग्रामीण नर सिंह की ठुड्डी पर लगा था। दोनों का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपच...