प्रयागराज, नवम्बर 20 -- एसटीएफ ने गुरुवार की शाम 50 हजार इनामी वांछित तबरेज आलम को गिरफ्तार किया। तबरेज पर लूट, छिनैती व चोरी के सोरांव व नवाबगंज थाने में आठ मामले दर्ज हैं। नवाबगंज से वांछित तबरेज कौशाम्बी में अपने चाचा अफजल के घर पर छुपकर रह रहा था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करने के बाद गंगानगर जोन के नवाबगंज थाना को सौंप दिया। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के निरीक्षक जयप्रकाश राय ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मलुहा गांव निवासी तबरेज आलम एक संगठित गिरोह का सदस्य है। गिरोह लूट, चोरी व छिनैती जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। तबरेज आलम ने 21 सितंबर 2024 की रात अपने साथी साहिल व सत्तार के साथ मिलकर हथिगांवा के पास बाइक लूटी थी। नवाबगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपी साहिल व सत्तार को जेल भेज दी थी। जबकि, तबरेज आलम के फरार होने से...