प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। एसटीएफ ने सोमवार को 50 हजार इनामी गुफरान उर्फ छंगू को गिरफ्तार किया। गुफरान पर प्रतापगढ़ जिले के कई थानों में हत्या, लूट छिनैती सहित अन्य आपराधिक मामलों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। थाना पट्टी क्षेत्र में मारपीट व गालीगलौज के मामले में फरार चल रहा था। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कलियना नहर पुलिया थाना पट्टी के समीप गुफरान को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 17 जून को अपने साथियों के साथ इखलाक और अन्य लोगों से मारपीट की थी। घटना के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की योजना बना रहा था। एसटीएफ ने आरोपी को थाना पट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...