मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- कांटी। सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास बारात में हर्ष फायरिंग करने के आरोपित धीरज कुमार उर्फ गोल्डी को एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बेगूसराय से एसटीएफ उसका पीछा कर रहा था। शातिर सदर थाने के शेरपुर वार्ड-चार का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस व एक कार जब्त की है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कांटी के प्रभारी थानेदार यशवंत मिश्रा ने बताया कि धीरज कुमार उर्फ गोल्डी बेगूसराय में बारात गया था। वहां पिस्टल लहरा रहा था। एसटीएफ के आने की भनक लगते ही धीरज कार से भागने लगा। एसटीएफ ने उसका पीछा कर कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के पास उसे दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...