कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। एसटीएफ यूनिट कानपुर और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को असलहा तस्कर पकड़ा। सीसामऊ थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से .32 बोर की चार पिस्टल और सात मैगजीन बरामद हुईं। एसटीएफ के मुताबिक, असलहा तस्कर शहर में असलहों की सप्लाई करने वाला था। एसटीएफ को शहर में अवैध असलहा सप्लाई होने की सूचना मिली। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसआई राहुल परमार की टीम ने जीटी रोड स्थित सीसामऊ थाना क्षेत्र से मैनपुरी किशनी निवासी स्वदेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्वदेश ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के धार निवासी बंटे भाटिया से पिस्टल 20 से 25 हजार रुपये में खरीद कर लाता था और कानपुर में 35 से 40 हजार रुपये में बेच देता था। बंटे भाटिया ने असलहे देकर डिलीवरी ल...