उरई, जुलाई 24 -- कालपी। संवाददाता कालपी क्षेत्र में बुधवार रात एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। यह छापा कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव के पास सुनसान इलाके में एक स्कूल के पीछे छापा मारा गया। जहां डीजल चोरी की गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा था। एसटीएफ की इस कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है। टीम ने मौके से डीजल से भरे दो टैंकर और कई ड्रम जब्त किए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह डीजल कानपुर डिपो से विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जाने से पहले ही बीच रास्ते में चोरी कर लिया जाता था। इस पूरे रैकेट में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।एसटीएफ की टीम ने जिन लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ जारी है। इस गिरोह का काम बेहद संगठित ढंग...