गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले 10 दिनों में छह नामी गैंगस्टर से जुड़े 22 शूटर को धर दबोचा है। इन शूटर के खिलाफ रंगदारी, शस्त्र अधिनियम, हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हैं। एसटीएफ ने इन गिरफ्तारियों से गैंगस्टर के फाइनैंशल नेटवर्क और हथियार सप्लाई चैन को झटका दिया है। दावा किया है कि इससे राज्य में शांति और कानून व्यवस्था मजबूत होगी। एसटीएफ ने 22 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक रोहित गोदारा, दीपक नांदल, लॉरेंस बिश्नोई, काला राणा, कुलबीर सिंधू और काला जठेड़ी गैंगस्टर से जुड़े 22 शूटर को पकड़ा है। रोहित गोदारा गैंग के पांच शूटर को पुलिस ने पकड़ा है। इन्हें गैंगस्टर के पैसों के लेन-देन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजस्थान के झुंझनू निवासी अश्वनी जांगड़ा, मनोज उ...