प्रयागराज, अप्रैल 28 -- एसटीएफ प्रयागराज ने रविवार की शाम 25 हजार के इनामी गैंगस्टर बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। बृजेश संगठित गिरोह के माध्यम से वाहनों की चोरी, लूट व डकैती में संलिप्त रहा है। भदोही जिले की पुलिस ने पूर्व में उसे जेल भेजा था। जमानत पर छूटने और गैंगस्टर में निरुद्ध होने के बाद वह फतेहपुर जिले के सदर थानांतर्गत मुराइन टोला में छिपकर रह रहा था। सीओ एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर में मुराइन टोला निवासी बृजेश कुमार गिरोह के नदीम, गुफरान, शकील, महमूद आदि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। दिसंबर 2023 में लखनऊ से पश्चिम बंगाल जा रहे सीमेंट चादर से लदे ट्रक चालक को प्रतापगढ़ के फतनपुर में अगवा करने के बाद रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद फेंक दिया था। सीमेंट की चादरें व 25 हजार रुपये नकद...