मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गुरुवार की देर शाम को मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के 50 हजार के फरार इनामी आरोपी को महाराष्ट्र स्थित लोनावाला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुहम्मदाबाद गोहना थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। आरोपी मुंबई के कांदीवली केटी कंपाउंड अमन सोसाइटी का अस्थायी रूप से निवासी है। साथ ही वह मूल रूप से गोंडा जिले के थाना खोडारे के पिकौरा का रहने वाला है। स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ (एसटीएफ) की टीम को गुरुवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिला कि मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाने का दुष्कर्म के मामले में फरार 50 हजार का इनामिया अभियुक्त रेलवे स्टेशन लोनावला के प्लेटफार्म संख्या 2 थाना क्षेत्र जीआरपी के पास आया हुआ है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के निर्देश पर नि...