फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। एसटीएफ की कार्रवाई के बीच शुक्रवार शाम एसपी ने कई थाना प्रभारी बदल दिये। कुछ को लाइन हाजिर कर दिया तो कुछ को चार्ज से हटा लिया गया। एसपी की कार्रवाई को विभाग के लोग रुटीन तबादले की प्रक्रिया बता रहे हैं लेकिन जिस तरह से इन दिनों लोकेशन एंट्री का खेल उजागर हुआ जानकार इस तबादले को उसी से जोड़ कर देख रहे हैं। हालांकि अभी कई थानेदार कार्रवाई की जद से बच गए हैं। जारी तबादला सूची के अनुसार राधानगर में लंबे समय से जमे थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया है। इनके स्थान पर असोथर से हटाए जाने के बाद वनवास झेल रहे और वर्तमान में हथगाम में तैनात अपराध निरीक्षक विनोद मौर्या को तैनात किया गया है। खागा कोतवाल राजकुमार सिंह को भी हटा दिया गया है। इन्हें भी लाइन हाजिर किया गया है। इनके स्थान पर न्यायालय सुरक्षा ...