हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने 34 वर्षीय महिला का जटिल ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। जवाहर नगर, पंतनगर निवासी किरन देवी को स्फेनॉइड विंग मेनिंगियोमा नामक बीमारी थी। करीब 10 घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार है। डॉ. अभिषेक राज ने बताया कि निजी अस्पतालों में लाखों का खर्च आने वाला यह ऑपरेशन एसटीएच में आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया। इस सफलता पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...