हल्द्वानी, जनवरी 6 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में न्यूरोसर्जरी विभाग की गतिविधियां पिछले एक पखवाड़े से पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं। वर्तमान में न्यूरो सर्जरी विभाग में 25 मरीज भर्ती हैं। इनमें से पांच मरीजों का सोमवार को ऑपरेशन होना था और 11 मरीज ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी के कारण पिछले कई दिनों से कोई भी न्यूरोसर्जरी ऑपरेशन नहीं हो पाया है। इससे गंभीर मस्तिष्क और रीढ़ संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसटीएच के न्यूरोसर्जरी विभाग में नियमित ऑपरेशन के लिए 7 से 8 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर चाहिए। विभाग में पूर्व में तैनात 6 में से पांच जूनियर डॉक्टर पहले ही विभाग को छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में सिर्फ एक ही जूनियर डॉक्टर यहां मौजूद हैं। वर्तमान म...