हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- एसटीएच में अब 24 घंटे 'मे आई हेल्प यू डेस्क - अस्पताल में नहीं भटकेंगे मरीज, घर बैठे भी मिलेगी हर जानकारी - एमएस डॉ. साधना अवस्थी ने एचओडी बैठक में लिए अहम फैसले - डिस्प्ले बोर्ड में डॉक्टरों के नाम, मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा निर्णय : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज (एसटीएच) में मरीजों और तीमारदारों की परेशानियां कम करने के लिए अब 'मे आई हेल्प यू डेस्क पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है। इस डेस्क के जरिये मरीजों को ओपीडी समय (सुबह 8 से दोपहर 2 बजे) और इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी, भर्ती मरीजों की स्थिति, मशीनों और जांच की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। साथ ही, घर बैठकर भी अस्पताल की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध होगी। रोजाना कुमाऊं और यूपी से लगभग दो हजार मरी...