पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 को लेकर इस बार छात्राओं में असंतोष देखा जा रहा है। कई लड़कियों ने शिकायत है कि उन्हें अपने गृह ज़िले से सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जिससे यात्रा, सुरक्षा और ठहरने की कठिनाइयां बढ़ गई हैं। परीक्षा 14 अक्तूबर से प्रारंभ होनी है और प्रवेश पत्र 11 अक्तूबर से समिति की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी लड़कियों को दूरदराज़ जिलों में परीक्षा केंद्र मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं का कहना है कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले ही सफ़र शुरू करना पड़ेगा, जिससे आर्थिक बोझ, मानसिक तनाव और स्वास्थ्...