पटना, सितम्बर 10 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है। आवेदन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com व https://biharboardonline.com/ पर ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम के लिए वैद्य प्रमाण पत्र मिलेगा, जो उन्हें आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सीधा मौका देगा। एसटीईटी का आयोजन चार से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। परिणाम 1 नवंबर को जारी किया जाएगा। एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 960 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीएच के लिए 760 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि दोनों पेपर के लि...