मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसटीईटी की परीक्षा में बुधवार को देर से आने के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। पहली पाली में 8.30 और दूसरी पाली में 1.30 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। एसटीईटी की परीक्षा अक्टूबर से ही चल रही है। तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। 16 नवंबर तक यह परीक्षा होगी। परीक्षा ऑनलाइन केन्द्रों पर हो रही है। तीसरे चरण में परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर किसी दिन तीन तो किसी दिन पांच केन्द्रों पर परीक्षा होनी है। बुधवार को तीन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई। सबसे अधिक परीक्षार्थी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मोतीझील में बने आदर्श परीक्षा केन्द्र पर रहे। केन्द्र पर दूसरी पाली में 1.30 बजे के बाद भी परीक्षार्थी आते रहे। परीक्षार्थियों न...