मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। वासुदेवपुर थाना अंतर्गत चंडिका स्थान भट्ट टोला में गुरुवार की सुबह एसटीएफ पटना की टीम ने दविश दी। इस दरम्यान टीम ने एक किराये के घर पर रह रहे एक अपराधी को पकड़कर अपने साथ ले गयी। हलांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस के अधिकारी या एसटीएफ के अधिकारी कुछ भी नहीं बता पाए । जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह भट्ट टोली में एसटीएफ पटना की टीम ने सुबह 6 बजे छापेमारी की। टीम ने छापेमारी कर किराये में रह रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गयी। एसटीएफ की छापेमारी को लेकर भट्ट टोली में अफरा तफरी मच गयी। गिरफ्तार अपराधी लगभग तीन माह से भट्ट टोली के एक मकान में किराये पर रह रहा था। बताया जाता है कि किसी दूसरी जगह हुए सोना लूट मामले में सूचना पर एसटीएफ की टीम मुंगेर पहुंची थी। उसपर इनाम भी है। हालांकि इस स...