धनबाद, अप्रैल 10 -- धनबाद। एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने हर्ल, आईआईटी आईएसएम, सीएमएफआरआई, पूर्वी रेलवे व मैथन पावर जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से चिकित्सा टाई-अप किया है। इससे इन संस्थानों के कर्मचारियों को अब स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं धनबाद में ही उपलब्ध होंगी। अस्तताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र ने बताया कि यहां ओपन हार्ट, गोलियों से घायल मरीजों की सफल सर्जरी ने इसकी विश्वसनीयता बढ़ा दी है। यह टाई-अप कर्मचारियों को घर के पास ही उन्नत इलाज की सुविधा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...