धनबाद, मई 1 -- धनबाद। कुंभनाथ सिंह ने पुराना बाजार में बुधवार को महावीर मंदिर का उद्घाटन किया। वहां एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने शुगर, बीपी, लंबाई और वजन की जांच कराई। मेडिकल टीम ने निःशुल्क जांच की। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य आमलोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर रोग की पहचान करना है। अस्पताल प्रबंधन ने जनहित में आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...