बागपत, जुलाई 9 -- बड़ौत एसजीएसटी कार्यलय बड़ौत खंड को बागपत मुख्यालय में मर्ज किए जाने के आदेश के बाद व्यापारियों से लेकर जीएसटी विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं की नींद उड़ी हुई है। आगामी परेशानियों को देखते हुए एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से भी मिलने गया। दरअसल, बागपत जिले में अभी तक जीएसटी विभाग के दो खंड थे, खंड एक व खंड दो। बागपत स्थित कार्यालय को खंड दो तथा बड़ौत स्थित कार्यालय क्षेत्र को खंड एक कहा जाता था। अब जारी हुआ शासनादेश के बाद बड़ौत के खंड एक को बागपत में ही मर्ज किया जा रहा हैं यानी अब बड़ौत स्थित कार्यालय बंद होने जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मर्ज किए जाने के आदेश एक जुलाई से प्रभावी बताए गए हैं। हालांकि अभी बड़ौत ऑफिस खुला है और अभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद भी हैं। बता दें कि बड़ौत में जीएसटी कार्यालय 1968 में खु...