फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। एसजीएम नगर में डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने डॉक्टर के पैर में कैंची घोंप दी। हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसजीएम नगर निवासी राहुल एसजीएम नगर में क्लीनिक चलाते हैं। रविवार देर रात करीब 10 बजे वह क्लीनिक बंद कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सोनू अपने एक दोस्त के साथ क्लीनिक में आ गया। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन पर डंडों से भी हमला किया गया। आरोपियों ने उनके पैर में कैंची भी घोंप दी। आरोप है कि हमलावर क्लीनक से नकदी भी लूटकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...