बोकारो, अगस्त 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गंधाजोर हरि मंदिर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर मजदूर नेता व बोकारो कर्मचारी पंचायत के पूर्व महामंत्री स्व एसके राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आज से 28 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1996 को इनका आकस्मिक निधन हो गया था। वे मजदूरों, गरीबों व दलितों के हित में अन्य कार्य किए। मौके पर चुन्नीलाल राय, कमलकांत राय, प्रकाश चंद्रराय, गोरी राय, शंकर दयाल देव, उमेश चंद्र राय, हराधन राय, अजय राय, विमल राय, विक्रम राय, मुकेशराय, अबोध महतो, चंडी चरण मिश्रा, विधान चंद्र राय, पंकज राय, विकास राय, प्रेम राय सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...