अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के तत्वाधान में कबड्डी पुरुष अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी का फाइनल मुकाबला आरजे कॉलेज टप्पल एवं एसके कॉलेज एटा के मध्य खेल गया। जिसमें एसके कॉलेज एटा ने 19- 16 से चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में धर्म समाज महाविद्यालय श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़, जेएलएन कॉलेज एटा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर अलीगढ़, विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ लॉ, विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, आर जे कॉलेज टप्पल, चौधरी जीवन सिंह महाविद्यालय टप्पल, पीसी बगला कॉलेज हाथरस, एसके कॉलेज एटा, शिवदान सिंह महाविद्यालय इगलास, खुशीराम महाविद्याल...