भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर। एसकेपी विद्या विहार के प्रांगण में शनिवार को बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, निदेशक प्रशांत विक्रम, निदेशक अभिषेक सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम और प्राचार्य सीडी सिंह द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू और संस्थापक निदेशक बाबू वृकोदर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। केजी वर्ग और नवम-दशम की छात्राओं ने फिल्मी धुनों पर नृत्य प्रस्तुति की। कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की आजादी और विकास में नेहरू जी का बड़ा योगदान रहा है। प्राचार्य ने बच्चों के लिए एक सुंदर कविता सुनाई, जिसे सुनकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभि...