गोरखपुर, दिसम्बर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयू कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए डिवीजन के रोमांचक मुकाबले में एसकेपी क्रिकेट क्लब बस्ती ने बीएमटी क्रिकेट एकेडमी को एक रन से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। अंतिम ओवर तक चले संघर्षपूर्ण मैच में एसकेपी के कप्तान ऋषभ शुक्ला ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसकेपी टीम 24.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी। अब्दुल काशिफ ने 25 रन, जबकि कप्तान ऋषभ शुक्ला ने 13 रन का योगदान दिया। बीएमटी की ओर से धीरेराज ने तीन और आयुष तिवारी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएमटी टीम दबाव में नजर आई। दीपक (18) और कप्तान दिव्यांश मिश्रा (16) ने कोशिश की, लेकिन एसकेपी के सटीक गेंदबाज़ी आक्रमण के आगे टीम 106 रन पर सिमट गई। निर्ण...