बदायूं, अगस्त 21 -- बिल्सी। गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अंजलि सोलंकी, राधिका, शताक्षी ने प्रथम, पुरुषोत्तम चौहान, आदित्य कुमारी ने द्वितीय एवं गुनगुन, संजना, तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमडी पीडी सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रजनी शर्मा, उपदेश कुमार, वीना सिंह, रंजीत सिंह, बीना कुमारी, कमलेश कुमारी, प्रिया सिंह, सपना माहौर, सृष्टि तोमर, शिवि चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...