हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। एसकेएम स्कूल में गुरुवार को 'हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से स्वरचित कविता पाठ का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने जीवन के अनुभवों, भावनाओं और विचारों को काव्यात्मक रूप में व्यक्त किया। कविताओं के विषय विविध और प्रेरणादायक थे। जिनमें स्कूल के दिन.., मुझसे अब कविता नहीं होती.., आतंकवाद, मेरी मेहनत और मेरा सपना, खिलखिलाती हैं बेटियां, पढ़ाई पढ़ाई और यह पढ़ाई, गर्मी की छुट्टियां, जीवन की राहें सपनों की उड़ान और आइसक्रीम जैसे विषय शामिल रहे। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी रहे। संचालन कक्षा 12 के छात्र राहुल मेलकानी ने किया। प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी,भामिनी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...