मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के वार्ड संख्या एक से 26 नवंबर को हथकड़ी सरका कर फरार बंदी का आठ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। उस बंदी को पूर्वी चंपारण पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया था। इस मामले की दर्ज शिकायत की जांच अधिकारी एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम हैं। मालूम हो कि एसकेएमसीएच में कैदी वार्ड नहीं है। सामान्य मरीजों के साथ बीमार होकर एसकेएमसीएच पहुंचे कैदियों का इलाज होता है। इसको लेकर अक्सर कैदी के भागने की घटना घटित होती है। 26 नवंबर को बंदी शलेंद्र कुमार शाह को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान हड़कड़ी सरका कर वह फरार हो गया था। वह नेपाल के बाढ़ कलिया जिला के बसतपुर का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...